समय (Time)

समय का मापन (Measurement of Time)

समय के मापन के लिये साधारण घड़ी का उपयोग किया जाता है। समय के परिशुद्ध मापन के लिये सीजियम घड़ी (परमाणु घड़ी) का उपयोग किया जाता है। सीजियम घड़ी एक वर्ष में तीन सेकंड से भी कम समय की त्रुटि दर्शाती है।

समय के मापन में निम्नलिखित मात्रक उपयोग में लाये जाते है।

  • 1 मिली सेकंड = 10-3 सेकंड
  • 1 माइक्रो सेकंड = 10-6 सेकंड
  • 1 नैनो सेकंड = 10-9 सेकंड
  • 1 घंटा= 60 मिनट = 3600 सेकंड
  • 1 दिन = 24 घंटे = 86400 सेकंड
  • 1 वर्ष = 365 दिन = 3.156 × 107 सेकंड
  • 1 शेक = 10-8 सेकंड
Scroll to Top