बाह्य बल द्वारा किसी एकांक धनावेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी बिन्दु तक लाने में किया गया कार्य उस बिन्दु पर विद्युत विभव कहलाता है। आवेश q0 को अनंत से विद्युत क्षेत्र में स्थित बिन्दु B तक लाने में किया गया कार्य W∞B हो तो बिन्दु B पर विद्युत विभव निम्नानुसार होता है, $$V_B = \frac{W_{\infty B}}{q_0}$$
समविभव पृष्ठ
किसी विद्युत क्षेत्र में वह पृष्ठ जिस पर स्थित समस्त बिन्दुओं पर विभव बराबर हो पृष्ठ समविभव कहलाता है। अर्थात् समविभव पृष्ठ पर किन्ही दो बिन्दुओं के मध्य विभवान्तर शून्य होता है। इस कारण आवेश को समविभव पृष्ठ के एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में कार्य नहीं करना पड़ता है, चूंकि कार्य शून्य तब ही होता है जब विस्थापन की दिशा लंबवत् हो, अतः समविभव पृष्ठ के प्रत्येक के बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र या बल की दिशा, पृष्ठ के होती है।