दो या दो से अधिक तत्त्वों के परमाणु एक निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग कर जो पदार्थ बनाते हैं उसे यौगिक कहते हैं। जैसे- नमक, जल, अमोनिया, सल्फ्यूरिक अम्ल आदि।
यौगिक का सूक्ष्मतम कण जो स्वतंत्र रह सकता हैं एवं जिसमें यौगिक के सारे गुण विद्यमान हो उसे यौगिक का अणु कहते हैं। जैसे- जल का अणु सूत्र H₂O, अमोनिया का अणु सूत्र NH3 आदि ।