मूलभूत भौतिक नियतांक (Fundamental physical constant)

मूलभूत भौतिक नियतांक (Fundamental physical constant) ऐसे नियतांक को कहते हैं, जो प्रकृति में सार्वत्रिक (universal) है तथा समय के साथ नियत है। भौतिक नियतांक, गणितीय नियतांक से इस मामले में भिन्न हैं कि गणितीय नियतांक संख्यात्मक दृष्टि से तो नियत होते हैं किन्तु उनका किसी मापन से सम्बन्ध नहीं होता।
विज्ञान में बहुत से भौतिक नियतांक हैं जिनमें से प्रमुख हैं – निर्वाय में प्रकाश का वेग, गुरुत्वाकर्षण नियतांक G, प्लांक नियतांक h, निर्वात का विद्युत नियतांक, तथा इलेक्ट्रॉन का आवेश e।

भौतिक राशि मान
प्लांक नियतांक h = 6.626×10-34 Js
निर्वात में प्रकाश की चाल c = 2.9979×108ms-1
न्यूट्रॉन का द्रव्यमान mn = 1.675×10-27 kg
इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान me = 9.110×10-31 kg
रिडबर्ग नियतांक R = 1.097×107 m-1
आवोगाद्रो संख्या $$N_A = 6.022 × 10^{23} mol^{-1}$$
गुरुत्वीय नियतांक G = 6.673×10-11 N m2 kg-2
इलेक्ट्रॉन का आवेश e = 1.602×10-19 C
स्टीफन बोल्ट्जमान नियतांक σ = 5.670×10-8 W m-2 K-4
फैराडे नियतांक F = 9.648×104 C/mol
बोल्ट्जमान नियतांक k = 1.381×10-23 J K-1
आवोगाद्रो संख्या NA = 6.022×1023 mol-1
सार्वत्रिक गैस नियतांक R = 8.314 J mol-1 K-1
मुक्त आकाश की चुंबकशीलता μ0 = 1.257×10-6 Wb A-1 m-1
मुक्त आकाश का परावैद्युतांक ε0 = 8.854×10-12 C2 N-1 m-2
वीन नियतांक b = 2.898×10-3 mK
Scroll to Top