दो या दो से अधिक तत्त्वों एवं यौगिकों को अनिश्चित मात्रा में मिलाने से बने पदार्थ को मिश्रण (Mixure) कहते हैं। इनमें अवयवों के मध्य कोई रासायनिक बंध नहीं होता है। अतः इन्हें आसान भौतिक विधियों द्वारा पृथक् किया जा सकता है। जैसे – वायु एक मिश्रण है जिसमें N₂, O₂, CO₂, H₂O आदि अवयव पाये जाते हैं।
मिश्रण के प्रकार
मिश्रण को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है।
समांगी मिश्रण (Homogeneous mixture)
ऐसा मिश्रण जिनमें सभी अवयव एक ही अवस्था एवं प्रावस्था में होते हैं उसे समांगी मिश्रण कहते हैं। जैसे – वायु, विलयन आदि।
विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous mixture)
ऐसा मिश्रण जिनमें सभी अवयव भिन्न-भिन्न अवस्था एवं प्रावस्था में होते हैं उसे विषमांगी मिश्रण कहते हैं। जैसे-दूध, बादल, धुआं आदि।