गैस समीकरण (Gas equation)

आदर्श गैस का अवस्था समीकरण निम्न है – $$PV = nRT$$ जहां,

  • P = निरपेक्ष दाब
  • V = गैस का आयतन
  • n = गैस में उपस्थित मोल संख्या
  • R = गैस नियतांक
  • T = परम ताप

वान्डरवाल समीकरण (Vander-wall equation) या वास्तविक गैसों का अवस्था समीकरण (Equation of state for real gases)

$$( P + a/V^2 ) (V – b ) = nRT$$ जहां,

  • P = वास्तविक गैस का दाब।
  • V = वास्तविक गैस का आयतन।
  • T = परम ताप।
  • a,b = वान्डरवाल नियतांक।
  • n = गैस के उपस्थित मोलों की संख्या।
Scroll to Top