आयत

ऐसा चतुर्भुज जिसकी सम्मुख भुजाएं समांतर हो तथा जिसका प्रत्येक अन्तःकोण समकोण हो, आयत कहलाता है। आयत एक समांतर चतुर्भुज है जिसके सभी कोण समान माप के होते हैं, जिनका मान 90 डिग्री होता है। एक समांतर चतुर्भुज होने के कारण आयत की सम्मुख भुजाएं बराबर लंबाई की होती है और विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं। आयत के विकर्ण बराबर लंबाई के होते हैं।

आयत की विशेषताएं

  • आयत की आमने सामने की भुजाएं समांतर और बराबर होती है।
  • आयत के दोनों विकर्ण लंबाई में बराबर होते है तथा एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं।
  • आयत का प्रत्येक अन्तःकोण 90 डिग्री होता है।
Scroll to Top